spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बस इसी की कमी थी! 69000 हजार में लॉन्च हुआ नया स्कूटर, सबकी कर दी बोलती बंद

Komaki Flora Electric Scooter: अगर आपको सस्ता ईवी स्कूटर चाहिए तो आपके लिए खुशखबरी है। बाजार में Komaki Electric ने अपने धाकड़ ईवी स्कूटर Flora Electric को अपडेट कर फिर से लॉन्च किया है। यह महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, इसमें फास्ट चार्जर से चार्ज करने का ऑप्शन भी है। इसमें 18 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आप अपना लैपटॉप, हेलमेट और बाजार से लाते हुए सामान रख सकते हैं।

बड़े फुटरेस्ट और हैवी सस्पेंशन पावर

Komaki Flora में हाई पावर बैटरी दी गई है। जिससे यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर बड़ी आसानी से 100 किलोमीटर तक की रेंज बड़ी आसानी से निकाल लेता है। यह स्कूटर 69000 रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर मिलता है, जो इस सेगमेंट के अन्य स्कूटरों से काफी कम है। इसमें डुअल फुटरेस्ट दिया गया है। स्कूटर में पावरफुल सस्पेंशन पावर है, जिससे आरामदायक सफर का अहसास मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो अलॉय व्हील के साथ ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

मोबाइल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

इसमें मोबाइल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर LED हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप के साथ दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, स्पोर्ट और टर्बो है। स्कूटर कई सेंसर, सेल्फ-डायग्नोसिस, वायरलेस अपडेट और एक स्मार्ट डैशबोर्ड के साथ आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर बड़ी हेडलाइट के साथ ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts