- विज्ञापन -
Home Auto Komaki XGT KM: कम कीमत में ज्यादा रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

Komaki XGT KM: कम कीमत में ज्यादा रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

- विज्ञापन -

Komaki XGT KM: भारत में इस दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग ज्यादा हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने वाले इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। आज हम आपको कम कीमत में आने वाले बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते है जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी कीमत से दोगुनी रेंज देने में सक्षम है। 

Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर 
कोमाकी कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे सस्ती कीमत में मिलने वाला पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है ,जिसकी कीमत  42,500 रुपये है। कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी 42,500 रुपये ही है। 

Komaki XGT KM की बैटरी और पावर 
=कोमाकी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V,20-30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ ही इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। वहीं,कंपनी ने दावा किया है कि नॉर्मल चार्जर से 6 से 8 घंटे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

Komaki XGT KM रेंज और स्पीड 
कोमाकी के Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Komaki XGT KM ब्रेकिंग  सिस्टम 
कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये ,तो इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया हुआ है ,जबकि इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है।  अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास बनाते है। सस्पेंशन सिस्टम के लिए इस स्कूटर के  फ्रंट में टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम जोड़ा गया  है। वहीं ,कंपनी ने इसके रियर साइड में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया है। 

Komaki XGT KM फीचर्स 
Komaki XGT KM  इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीआरएलएस, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, पास स्विच जैसे शानदार फीचर्स भी दिए है। इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर भी शामिल है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version