- विज्ञापन -
Home Auto KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की...

KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

- विज्ञापन -

Bajaj Auto: आज के समय में इलेक्ट्रिक बाइक्स का दौर चल पड़ा है एक के बाद एक कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में ला रही है। ऐसे में Bajaj Auto भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड के मद्देनजर बजाज कंपनी अपने ऑस्ट्रियाई पार्टनर KTM के साथ मिलकर जल्द ही देश में हाई-एंड-इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि Bajaj Two-Wheeler भारतीय बाजार में चेतक ब्रान्ड के इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करता है मगर अब कंपनी खरीदारों को ध्यान में रखते Electric Bikes भी बनाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी की इस प्लानिंग को लेकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Bajaj Auto) राकेश शर्मा ने कहा कि, “हम अन्य कंपनियों के अलावा केटीएम के साथ भी चर्चा कर रहे हैं।  इसके तहत हम इलेक्ट्रिक बाइक के लिए हाई-एंड प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि योजना “निश्चित रूप से हमारी रडार स्क्रीन पर है, और इसकी घोषणा सही समय पर की जाएग।” 

View this post on Instagram

A post shared by Bajaj Auto Ltd (@bajaj_auto_ltd)

जनवरी से मार्च तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 6,200 यूनिट बेचीं जा चुकी है: Bajaj

बजाज ऑटो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में चेतक ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ सकती है। 2022 में जनवरी से मार्च तक कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 6,200 यूनिट बेचीं जा चुकी है , जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस साल के मुकाबले 300 यूनिट कम थी। राकेश शर्मा ने कहा, “उम्मीद है कि सप्लाई चेन में सुधार होते है स्कूटर कि डिलीवरी बढ़ेगी।  वर्तमन में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल बुकिंग 16,000 यूनिट से ज्यादा है।” बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक भारत के कुल 27 शहरों में बेचा गया है, लेकिन जल्दी ही कंपनी इसे अन्य शहरों में भी बेचने के लिए योजना बना रही है। इस साल की पहली तिमाही की रिपोर्ट साझा करते हुए कंपनी ने कहा कि बिक्री में हल्की गिरावट के बाद भी बजाज ऑटो को 1,163 करोड़ का लाभ हुआ है जबकि पिछले साल इसी दौरान ये लाभ 1,170 करोड़ रुपये था। 

Rakesh Sharma, executive director, Bajaj Auto, has reiterated that the company will have to “ride both horses” for a period of time, while referring to electric and the internal combustion engine (ICE) vehicles, which remains the mainstay of itshttps://t.co/SRQFomjIwU pic.twitter.com/T7vQuac02W

— BusinessNews2022 (@BusinessNews_22) June 20, 2022

पिछली तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी के चलते बिक्री में प्रभावित हुई थी। शर्मा ने कहा, “हमें लगता है कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण हमारी बिक्री योजना में लगभग 20-25 प्रतिशत की कमी आई है।”  पिछली तिमाही (Q4FY22) के अंत में हम सप्लाई चेन के बहुत सारे मुद्दों के हल होने उम्मीद कर रहे थे।

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

- विज्ञापन -
Exit mobile version