KTM 390 Duke: ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम ने बीते दिनों अपनी एडवेंचर एक्स और एडवेंचर एसडब्ल्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी अपडेटेड केटीएम 390 ड्यूक को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कई बार इस केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आज हम आपको केटीएम 390 ड्यूक के बारे में बताते हैं।
प्लेटफार्म और डिजाइन
नई केटीएम 390 ड्यूक में पहले की तरह एक ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड होगी, लेकिन रियर सबफ्रेम के साथ कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। आपको बता दें, केटीएम 390 ड्यूक में सबसे बड़ा बदलाव ये होगा कि 390 ड्यूक टैंक श्राउड्स की वजह से और भी आक्रामक और पावरफुल नज़र आती है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक के हेडलाइट को भी अपग्रेड करेगी और साथ ही नए 390 ड्यूक को नए सिरे से डिजाइन किए गए डीआरएल और नए मिरर भी दिए गए हैं जो इसके स्टाइल को और भी ज्यादा शानदार बनाता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन और गियरबॉक्स
नई केटीएम 390 ड्यूक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो अभी इसके इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एग्जॉस्ट को फिर से रूट किया गया है और इंजन केस को बदल दिया गया है। मौजूदा केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में नई केटीएम 390 ड्यूक में 399cc यूनिट इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें :-रॉयल एनफील्ड के पसीने छूटाने आ रही है हार्ले-डेविडसन की धांसू बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च; बुकिंग शुरू
- विज्ञापन -
फीचर्स
नई केटीएम 390 ड्यूक में मिलने फीचर्स की बात करें तो इसमें कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जो नए वर्जन से कही से भी कम नहीं होगा। इसमें यूएसडी फोर्क्स, रेडियल-माउंटेड डिस्क ब्रेक कॉलिपर, डुअल-चैनल एबीएस, क्विक शिफ्ट, मामूली बदलाव के साथ टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग के साथ कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा 390 ड्यूक को ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे एडवेंचर इलेक्ट्रॉनिक सूट भी दिया जाएगा।
भारत में इतनी होगी कीमत
नई केटीएम 390 ड्यूक की कीमत भारतीय बाजार में 2.97 लाख रुपये है। वहीं, इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत 3.2-3.3 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -