spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रेट्रो लुक और पावरफुल इंजन, ये बाइक्स हैं शौक वालों की पहली पसंद

KTM 390 Duke: रेट्रो लुक बाइक्स का इंडिया में अलग ही क्रेज है। यह बाइक्स डिस्क ब्रेक की सेफ्टी और शानदार फ्रंट लुक्स के साथ आती हैं। इनमें स्टाइलिश एग्जॉस्ट के साथ हाई स्पीड और पावर मिलती हैं। बाजार में ऐसी ही दो मोटरसाइकिलें हैं KTM 390 Duke, Royal Enfield Continental GT 650.

KTM 390 Duke

यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे इसमें बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है। KTM 390 Duke न्यू जनरेशन बाइक है, इसमें 398.63 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है।

28.40 kmpl की हाई माइलेज

बाइक की सीट हाइट 800 mm की है, जिससे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। दिया है। केटीएम की यह बाइक 3.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। KTM 390 Duke सड़क पर 28.40 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक 45.3 bhp की पावर देती है।

Royal Enfield Continental GT 650

यह बाइक 3.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक का कुल वजन 211 kg है, सड़क पर तेज स्पीड में इसे संभालना आसान है। इस बाइक में 25 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 4 वेरिएंट मिलते हैं।

बाइक में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक

सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Royal Enfield Continental GT 650 में 648 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 47 bhp की पावर जनरेट करती है। बाइक में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts