- विज्ञापन -
Home Auto Lamborghini Urus S: लेम्बोर्गिनी की इस दमदार कार ने बाजार में दी...

Lamborghini Urus S: लेम्बोर्गिनी की इस दमदार कार ने बाजार में दी दस्तक, 305 किमी प्रति घंटा की देगी स्पीड, जानें कीमत

Lamborghini Urus S Launch: लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई तूफानी कार लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इस लाइनअप में अब दो मॉडल पेश कर दिए हैं, जिसमें पहला लेम्बोर्गिनी उरुस पर्फॉर्मेंट (Lamborghini Urus Performante) है और दूसरी हाल ही में लॉन्च लेम्बोर्गिनी उरुस एस शामिल हो गयी है। आपको बता दें, उरुस पर्फॉर्मेंट की शुरूआती कीमत 4.22 करोड़ रुपये है। वहीं, लेम्बोर्गिनी यूरस एस एक लग्जरी कार वाले सभी फीचर्स मौजूद हैं।

इन कारों से होगा मुकाबला

- विज्ञापन -

भारतीय बाजार में लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्सएम (BMW XM), एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707, मासेराती लेवांते ट्रोफियो, ऑडी आरएसक्यू8 (Audi RSQ8) और पोर्श केयेन टर्बो जीटी जैसी लग्जरी कारों से होने वाला है। उरुस एस 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, तो वहीं उरुस पर्फॉर्मेंट (Urus Performante) ) 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। टॉप स्पीड की बात करें तो ये 305 किमी प्रति घंटा कि टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

इंजन

लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) में 4.0L, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो कंपनी ने उरुस पर्फॉर्मेंट में भी दिया था। यह इंजन 666bhp और 850Nm आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ ही उरुस एस में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। आपको बता दें, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन से लैस है, जिसके बाजरे में दावा किया गया है कि यह स्मूद हैंडलिंग और सुपर स्पोर्ट्स ड्राइविंग अनुभव देती है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए है, जिसमें 21 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं, जबकि साथ ही 22 इंच और 23 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑल न्यू फ्रंट बंपर दिया है और दोनों वेरिएंट्स (Urus S और Urus Performante) में एक जैसा ही इंटीरियर डिज़ाइन दिया है, हालांकि अलग मटीरियल का यूज किया गया है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version