- विज्ञापन -
Home Auto Lexus ES 300h: 2500 सीसी के इंजन के साथ लग्जरी कार लॉन्च, कीमत भी...

Lexus ES 300h: 2500 सीसी के इंजन के साथ लग्जरी कार लॉन्च, कीमत भी है बहुत सस्ती, पढ़ें खबर

- विज्ञापन -

 Lexus ES 300h: भारत में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lexus India ने सबसे सस्ते मॉडल को नए लुक में पेश किया है। Lexus India ने अपने ES 300h लक्ज़री सेडान को अपग्रेड किया है। भारत में इस एंट्री-लेवल सेडान को असेंबल किया है  और साथ ही इस कार के इंटीरियर में भी कुछ चेंज किये गए है। इसके साथ ही इस लग्जरी कार में कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है ,जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट कर सकता है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था। इस लग्जरी कार में कंपनी ने  Lexus ES 300h के दो वेरियंट- एक्सक्लूसिव और लक्ज़री लॉन्च किये थे। Lexus ES 300h की कीमत 59.71 लाख रुपये से शुरू होकर  65.81 लाख रुपये तक है। इस बार नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल से 21 हजार रुपये अधिक है। 

Lexus ES 300h में क्या चेंज हुए 
Lexus ES 300h के अपडेट वर्जन में लेक्सस ईएस 300एच में शानदार स्टोरेज स्पेस, लेक्सस डायनेमिक वॉयस रिकग्निशन जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर भी दिए गए है। इसमें यूजर के लिए नया ‘प्रोफाइल फंक्शन’ भी दिया है, जो मल्टीमीडिया सेटिंग्स को यूजर के अनुसार एडजस्ट करता है। 

Lexus ES 300h की पावर और इंजन 
Lexus ES 300h में कंपनी ने 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है ,जो 214 बीएचपी और  221 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 240-वोल्ट इलेक्ट्रिक यूनिट दी गयी है ,जो इसे एक हाइब्रिड पावरट्रेन बनता है। इसके अलावा इस लग्जरी कार में पहले मॉडल के जैसे ही हेड-अप डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर रिक्लाइन रियर सीट्स, हैंड्स फ्री बूट लिड ओपनिंग, 17-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम दिया हुआ है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version