Lexus LM 350: लेक्सस अपनी हाई क्लास लुक और लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि यह टोयोटा का ही लग्जरी ब्रांड है। कंपनी की एक धाकड़ मल्टी पर्पजर कार है Lexus LM 35. यह कार फिलहाल ग्लोबल मार्केट में मौजूद है। अब इस किंग साइज कार को कंपनी इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना रही है। खास बात यह है कि इसमें वह सभी फीचर्स हैं जो आपके घर में मिलते हैं।
डिजाइनर लाइट और 3डी फ्रंट ग्रिल
इस कार में आपको बैठकर सुपर रिच की फिलिंग आएगी। इसमें 48 इंच की टीवी, फ्रिज और बेडरूम जैसी सीटें दी गई हैं। यह कार 4 सीटर और 7 सीटर लेआउट में अवेलेबल है। Lexus LM 350 में ऑल फीचर्स टचस्क्रीन हैं। यह कार शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ में मिलती है। बेहद स्लिम और डिजाइनर एलईडी हेडलैंप क्लस्टर दिए गए हैं। कार में बूमरेंग डिजाइन के साथ डीआरएल है। कार की फ्रंट ग्रिल में 3डी डिजाइन दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें अलॉय व्हील ऑफर होते हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
हाई पावर और और सॉलिड बिल्डक्वालिटी
Lexus LM 350 का इंटीरियर हाई क्लास है। इस कार में 2.5-लीटर का इंजन दिया गया है। यह 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन है। जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कार में 179.7 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट होती है। अनुमान है कि साल 2024 के अंत तक यह बाजार में लॉन्च कर दी जाए।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल