Lexus LM 350H: अब लोग गाड़ियों में भी कम्फर्ट और लग्जरी फीचर्स तलाशते हैं। अक्सर लॉन्ग रूट पर चलने वाले लोगों का ऐसी कार चाहिए जिसमें सफर करने में थकान कम हो। लेक्सस ने इंडिया में अपनी ऐसी ही एक कार LM 350h लॉन्च की है। इसमें चार और सात सीट दोनों सीट ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में बेहद स्लिक LED हेडलैंप दिए गए हैं। इस बिग साइज कार की लंबाई 5130 मिमी की है। जिससे इसमें बैठने में आरामदायक राइड मिलती है।
पैनल ग्लॉस से दोनों केबिन किए गए हैं अलग
Lexus LM 350H शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये में मिलेगी। कार में स्टाइलिश वर्टिकल फॉगलैंप दिए गए हैं। इस बिग साइज कार का व्हीलबेस 3000 मिमी का है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है, जिससे इसे चलाने में ज्यादा थकान नहीं होती है। कार की उंचाई 1945 मिमी की है। यह मल्टीपर्पज कार है। Lexus LM 350H में ड्राइवर केबिन में पिछली सीट से एक पैनल ग्लॉस से अलग किया गया है। यह कार 17 इंच और के टायर साइज के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
कार में आगे और पीछे कुल 23 स्पीकर
Lexus LM 350H में आपके एक छोटा टीवी, फ्रिज और सफर के दौरान खाने और पीने का सामान रखने की जगह मिलेगी। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है। जिससे राइडर को सड़क पर चलते हुए झटके नहीं लगते हैं। इसमें 23 स्पीकर दिए गए हैं। कार में USB पोर्ट और वायरलेस फोन चार्जर, दिया गया है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और इंटीरियर में लाइटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल