spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lexus NX 350h: ऑडी और बीएमडब्ल्यू को टक्कर देती है लेक्सस की शानदार एसयूवी, 16 किमी प्रति लीटर की देती है माइलेज, जानें फीचर्स

Luxury SUV- Lexus NX 350h: भारतीय बाजार में लेक्सस एनएक्स 350एच (Lexus NX 350h) कंपनी की सबसे कम कीमत में आने वाली एसयूवी है, जो बाजार में कई लग्जरी कारों जैसे ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज जीएलसी और वॉल्वो एक्ससी60 को कड़ी टक्कर देती है। लेक्सस एनएक्स 350एच को कंपनी ने तीन वेरिएंट Exquisite, Luxury और F-Sport में पेश किया है और Exquisite की कीमत 67.35 लाख रुपये,  Luxury वेरिएंट की कीमत 72.07 लाख रुपये और F-Sport वेरिएंट की कीमत 74.24 लाख रुपये है।

इंजन 

लेक्सस एनएक्स 350एच में 2.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम दिया गया है और  हाइब्रिड पावरट्रेन 240 बीएचपी जनरेट करता है और इसके साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और सीवीटी भी मिलता है। आपको बता दें, ये लग्जरी कार मात्र 7.7 सेकेंड में किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और 200 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है।

मिलते हैं चार ड्राइविंग मोड़ 

लेक्सस एनएक्स 350एच हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होने के कारण यह माइलेज के मामले में ज्यादा दमदार है, जो किमी प्रति लीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसके अलावा इसमें चार ड्राइविंग मोड़ नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट एस और स्पोर्ट एस+मिलते हैं। स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड में कार ज्यादा परफॉर्मेंस देते है। इसके साथ ही इसमें  20 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।

इंटीरियर 

इंटीरियर की बात करें तो इसमें सॉफ्ट टच और हार्ड प्लास्टिक का अच्छा कॉन्बिनेशन है। ड्राइवर के लिए मेमोरी सीट फंक्शन, एडजस्टेबल थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील पर टच सेंसेटिव कंट्रोल्स, पैडल शिफ्टर्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, कलर्ड एचयूडी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें 14 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, लेक्सस नेविगेशन सिस्टम, 10/17 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, डुअल जोन टेंपरेचर कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, इसमें लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट फंक्शन भी दिया गया है, जो पीछे की ओर आने वाले वाहनों की जानकारी ओआरवीएम पर साइन इंडिकेटर के द्वारा देता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts