spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बजाने सबका बैंड! Mahindra ले आई अपनी नई कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स  

Mahindra BE.05: महिंद्रा अपनी गाड़ियों में हाई क्लास इंटीरियर देती है, कंपनी अपनी कारों में धाकड़ लुक्स और एंडवास फीचर्स देती है। अब कंपनी अपनी नई कार Mahindra BE.05 पर काम कर रही है। हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर 2025 तक यह कार लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा के लेटेस्ट INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी BE.05 इलेक्ट्रिक SUV 2WD और 4WD पावरट्रेन पर मिलेगी। यह दोनों पावरट्रेन हाई पिकअप जनरेट करते हैं। इनमें हाई स्पीड के साथ लॉन्ग रूट पर जबरदस्त परफॉमेंस मिलती है।

Mahindra BE.05 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी

BE.05 में पीछे की तरफ चंकी रियर बंपर दिए गए हैं, जिससे यह कार फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। इसमें स्प्लिट रियर स्पॉइलर हैं, जिससे इस कार को स्पोर्टी लुक मिलता है। Mahindra BE.05 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को है, जिसमें पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। कार में अलॉय व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

फ्रंट फेसिया में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल दी गई हैं

कार की हाई पावर मोटर 286 hp की पावर और 535 Nm का टॉर्क देगी। कार में टर्न इंडिकेटर्स के साथ C-शेप्ड LED टेल-लैंप और रेक्ड विंडस्क्रीन मिलती है। इस धाकड़ कार में कंपनी ने 79 kWh की बैटरी पैक मिलेगी। कार के फ्रंट फेसिया में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल दी गई हैं। इसमें ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है।

कार में मिलेंगे यह स्मार्ट फीचर्स

बड़े एयर इनटेक और स्लीकर लुकिंग LED DRLs

साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च

फ्लोटिंग सेंटर कंसोल

डुअल-स्क्रीन सेटअप

4WD वेरिएंट में फ्रंट-एक्सल माउंटेड मोटर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts