Mahindra Bolero Neo price hike: महिंद्रा की बुलेरा गांव वालों की शान है। सिटी में यंगस्टर्स इसे लेकर अपना भौकाल जमाते हैं। लेकिन कंपनी ने चुपके से अपनी इस बिग साइज कार के पैसे बढ़ा दिए गए हैं। इस एसयूवी को लेने पर अब आपको 14000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। बता दें बाजार में महिंद्रा बोलेरो नियो के चार वेरिएंट्स N4, N8, N10 और N10 (O) आते हैं।
5 स्पीड गियरबॉक्स और जबरदस्त इंटीरियर
इस कार में डीजल इंजन आता है, यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। कीमत बढ़ने के बाद अब बोलेरो नियो 9,94,600 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। कार में स्टैंडर्ड स्टीयरिंग और बड़ी लाइट मिलती हैं। यह कार 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
हाई पावर इंजन और एडवांस फीचर्स
Mahindra Bolero Neo में हाई पावर 100bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यह कार हैवी स्पेंशन और सीट बेल्ट के साथ आती है। इसमें रियर व्हील ड्राइवर मिलता है, जिससे पिछले दो टायरों में पावर जनरेट होती है। कार में में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल रियल टाइम इंफो और बड़े टायर साइज मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद