spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सिटी हो या गांव Mahindra की इस 7 Seater Suv की दबाकर हो रही सेल, रोजना 325 लोग खरीद रहे

Mahindra Bolero Neo कंपनी की धाकड़ कार में से एक है। अब इस मॉडल ने नया मुकाम हासिल किया है। फरवरी 2024 से लगातार हर महीने इस कार की 10000 यूनिट्स की सेल हो रही है। इस कार में 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। जिससे यह कार सिटी और देहात दोनों जगह स्मूथ राइड देती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफार्म और जमीन के बीच के अंतर को कहते हैं।

मैनुअल ट्रांसमिशन और हाई स्पीड

Mahindra Bolero Neo में सात सीट ऑप्शन है। कंपनी अपनी इस कार को N4, N8, N10 और N10 (O) चार वेरिएंट में ऑफर कर रही है। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार का फ्रंट लुक बेहद मस्कुलर है। यह कार छह कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

अलॉय व्हील और लंबी टेललाइट

Bolero Neo में रियर आर्मरेस्ट दिया गया है। कार में 1493cc का हाई पावर डीजल इंजन है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर आते हैं। इसके टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील और लंबी टेललाइट मिलती है। एसयूवी कार का बेस मॉडल 11.95 लाख रुपये और टॉप मॉडल 15.04 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है। यह कार 17.29 kmpl तक की मैक्सिमम माइलेज निकलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts