spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra: महिंद्रा की इस कार में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, शार्क मछली से प्रेरित है डिजाइन, मिलती है 4 स्टार रेटिंग

Mahindra Marazzo: भारतीय बाजार में कार निर्माता महिंद्रा (Mahindra) कंपनी की कई कारें ग्राहकों के बीच पॉपुलर है। कंपनी के पास सबसे ज्यादा एसयूवी हैं, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी 300, थार और स्कॉर्पियो जैसी कार शामिल हैं। महिंद्रा के पास एक ऐसी कार भी है, जो देश की सबसे सेफ एमपीवी है। इस कार में 7 और 8 सीटर ऑप्शन मिलता है, जिसकी शुरूआती कीमत 13 लाख रुपये होती है। इसके अलावा इस एमपीवी कार में लग्जरी कारों की तरह स्पेस और कंफर्ट मिलेगा।

महिंद्रा मराजो एमपीवी

महिंद्रा की जिस एमपीवी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) है। इसकी शुरूआती कीमत 13.70 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 16.02 लाख रुपये है। मराजो एमपीवी में तीन वेरिएंट्स M2, M4 Plus और M6 Plus मिलते हैं और सभी वेरिएंट में 7 और 8 सीट लेआउट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें :- HONDA NEW SUV: होंडा की कॉन्पैक्ट एसयूवी जल्द देगी दस्तक, क्रेटा का होगा बुरा हाल, जानें क्या होंगे इसके फीचर्स और कीमत

फीचर्स

कंपनी इस एमपीवी पर 3 साल/1 लाख किलोमीटर की मानक वारंटी ऑफर दे रही है और इसकी सर्विसिंग का खर्च 58 पैसे प्रति किलोमीटर से भी कम होगा। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, पिछले दरवाजों पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इंजन इमोबिलाइज़र सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें :- GOGORO DELIGHT: महिलाओं के लिए बनाया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 150 KM की रेंज, कई एडवांस फीचर्स है लैस

शार्क मछली से प्रेरित है इसका डिजाइन

मराजो एमपीवी भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सेफ कारों में से एक है और सेफ्टी के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, डिजाइन की बात करें इसका डिजाइन शार्क मछली से प्रेरित है और शार्क-टेल जैसे टेल लैंप इसको अलग लुक देते हैं। मराजो एमपीवी की लंबाई 4,585 मिमी, चौड़ाई 1,866 मिमी और ऊंचाई 1,774 मिमी है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2,760 मिमी है और 5.25-मीटर के टर्निंग रेडिएस मिलता है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts