Mahindra Marazzo M2 8 seater car in 7 lakhs: लोगों को बिग साइज कार पसंद हैं। लेकिन इनकी महंगी कीमत होने के चलते अधिकांश लोग इसे खरीद नहीं पाते। यह मल्टी पर्पज कार होती हैं, जिनमें हम ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें पांच से नौ सीटें बैठने के लिए मिलती हैं। महिंद्रा की ऐसी ही एक 8 सीटर कार है Mahindra Marazzo M2. इस कार में बेहद बोल्ड फ्रंट लुक मिलता है। इस धांस कार में 1497 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें
इस डीजल कार में मिली है हाई पावर
दरअसल, यह कार सेकेंड हैंड सात लाख रुपये में मिल रही है। पुरानी गाड़ी बेचने वाली ऑनलाइन कई साइट पर इस तरह की कई पुरानी गाड़ियां आपको 10 लाख से कम कीमत में मिल जाएंगी। Mahindra Marazzo M2 चार सिलेंडर के साथ आती है, जो हाई पावर कार वीकेंड पर लॉन्ग रूट पर घूमने के लिए बेस्ट है। सड़क पर यह कार 120.96 bhp की हाई पावर देती है। यह डीजल कार है, इस कार में सीएनजी का ऑप्शन नहीं आता है।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें
कहां मिलेंगी सस्ती पुरानी गाड़ियां
Mahindra Marazzo M2 में जबरदस्त 300 एनएम का टॉर्क मिलता है, जो सड़क पर इस का को हाई स्पीड देता है। जानकारी के अनुसार यह कार 17.3 Kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में पावर विंडो और रियर रीडिंग लैंप दिया गया है। यह कार सेंट्रल लॉकिंग और स्पीड अलर्ट के साथ आती है। आप कार देखों, कार वाले, कार ट्रेड और ओएलएक्स समेत विभिन्न साइट पर पुरानी गाड़ियों को खरीद और खरीदने से पहले देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें