Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की स्कॉर्पियो को लोग प्रॉपर्टी डीलरों और भौकालियों की गाड़ी कहते हैं। लेकिन इसके अलावा यह मल्टी पर्पजर कार है, इसमें अधिक सामान के साथ सात से आठ सवारी आराम से बैठकर लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं। यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। अब कंपनी ने लोगों को इस पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है।
मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों पर डिस्काउंट
ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कॉर्पियो एन के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4×4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के लिए 1 लाख रुपये के फ्लैट कैश डिस्काउंट के साथ ऑफर की जा रही है। वहीं, 7-सीटर वेरिएंट पर. वहीं, Z8 और Z8L डीजल 4×2 AT वेरिएंट (6- और 7-सीटर दोनों में) पर 60,000 रुपये तक फ्लैट कैश डिस्काउंट है। इसी तरह Z8 और Z8L पेट्रोल-AT वेरिएंट के 6- और 7-सीटर वेरिएंट पर भी 60,000 रुपये कैश डिस्काउंट है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
ये भी जानें
महिंद्रा अब अपना नया पिकअप ट्रक लेकर आने वाला है। इसे Mahindra Scorpio X नाम दिया गया है। Mahindra Scorpio X में डीजल इंजन मिलेगा। यह हाई माइलेज पिकअप ट्रक छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। यह 4 व्हील कार है, जिसमें चलते हुए चारों टायरों पर पावर सप्लाई होती है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी