spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SUV का है जमाना! इन बिग साइज गाड़ियों में ज्यादा स्पेस के साथ हाई माइलेज

Mahindra Scorpio N: बाजार में एसयूवी गाड़ियों का अपना ही क्रेज है, यह मल्टी पर्पज कार होती हैं जिनमें ज्यादा सामान के साथ सात सवारी तक बैठकर सफर कर सकती हैं। आइए आपको ऐसी ही दो गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N शुरुआती कीमत 17.21 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। Scorpio में सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। यह कार एलईडी लाइट के साथ आती है। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है। यह धांसू कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दी गई है। कार में अलग-अलग मॉडल में 1997 सीसी से लेकर 2184 cc तक इंजन मिलता है। कार में आगे और पीछे दोनों जगह कैमरा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

MG Hector

यह कार 12.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। MG Hector में 1.5 लीटर इंजन मिलता है, यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 5 और 7 सीट दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाजार में इस कार का मुकाबला Tata Harrier, Mahindra XUV700, Hyundai Tucson, Volkswagen Tiguan से होता है। कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फुल एलईडी टेल लैंप्स आते हैं। कार में 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा होता है। इस धाकड़ कार में 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है। इसमें  इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts