- विज्ञापन -
Home Auto 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Mahindra की इस 7 Seater SUV की कीमत...

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Mahindra की इस 7 Seater SUV की कीमत Toyota के मुकाबले बेहद कम

Scorpio में सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। यह कार एलईडी लाइट के साथ आती है।

Mahindra Scorpio, suv cars, cars under 15 lakhs, Mahindra cars, Mahindra Scorpio N price
Mahindra Scorpio, suv

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की एक बिग साइज एसयूवी कार की इन दिनों बाजार में हाई डिमांड है, यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Scorpio की। आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में एसयूवी सेगमेट में Mahindra Scorpio N के सबसे ज्यादा 14807 यूनिट्स की सेल हुई। वहीं, दूसरे नंबर पर maruti ertiga के कुल 13544 यूनिट्स की सेल हुई है। Toyota Innova Crysta शुरुआती कीमत 23 लाख रुपये में आती है।

कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है

- विज्ञापन -

Mahindra Scorpio N शुरुआती कीमत 17.21 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है। यह धांसू कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दी गई है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Scorpio में सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। यह कार एलईडी लाइट के साथ आती है। आइए आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। यह कार पांच वेरिएंट में आती है। कार में अलग-अलग मॉडल में 1997 सीसी से लेकर 2184 cc तक इंजन मिलता है। कार में आगे और पीछे दोनों जगह कैमरा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version