- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra की यह कार बनी घरों की शान, सब काम छोड़ लोगों...

Mahindra की यह कार बनी घरों की शान, सब काम छोड़ लोगों ने इसमें किए पैसे इन्वेस्ट

Mahindra Scorpio N में 1997 और 2184 cc  का हाई पावर इंजन मिलता है। इस एसयूवी कार का बेस मॉडल 16.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio: महिंद्रा अपने कारों के बेड़े में मस्कुलर लुक कार ज्यादा बनाता है। कंपनी की कारों में फ्रंट लुक बेहद बोल्ड और सॉलिड लुक में आता है। कार में कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी में कई गाड़ियां अवेलेबल हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से कंपनी की जिस कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है वह है Mahindra Scorpio. कंपनी इसमें स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक दो धाकड़ वैरिएंट ऑफर करती है।

पेट्रोल की बजाए डीजल इंजन की है हाई डिमांड

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार बीते जनवरी 2024 में स्कॉर्पियो के डीजल वैरिएंट की कुल 13,528 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि इसी अवधि में पेट्रोल वैरिएंट की 765 यूनिट की सेल हुई।  वहीं, पिछले साल जनवरी में कंपनी ने डीजल के 8,061 यूनिट्स और पेट्राल के 654 यूनिट की बिक्री की थी। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में आती है। कार में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें Mahindra की इस कार में कीमत को छोड़कर माइलेज, स्पेस, स्पीड सब कुछ ज्यादा

कार में रियर पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra Scorpio N में 1997 और 2184 cc  का हाई पावर इंजन मिलता है। इस एसयूवी कार का बेस मॉडल 16.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल कंपनी 28.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में अवेलेबल है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दिया गया है। कार में सनरूफ, अलॉय व्हील, कैमरा और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें Mahindra की इस कार में कीमत को छोड़कर माइलेज, स्पेस, स्पीड सब कुछ ज्यादा

- विज्ञापन -
Exit mobile version