spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस एसयूवी को आया लोगो का दिल, धड़ाधड़ हो रही बिक्री, जानें क्या है इसमें खास

Mahindra Scorpio Sales: भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी की कई एसयूवी बिक्री के लिए मौजूद है, जिसमें से एक “महिंद्रा स्कॉर्पियो” भी है। भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) खूब पॉपुलर है और ग्राहकों के दिलों पर खूब राज़ कर रही है। महिंद्रा कंपनी अभी तक इस एसयूवी की 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर चुकी है। यानी महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भारतीय बाजार में अब तक बिक्री में 9 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को पहली बार साल 2002 में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को खूब पॉपुलेरिटी मिली है। इसके साथ इस एसयूवी ने महिंद्रा कंपनी की भी किस्मत पलट दी है, क्योंकि ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है।

स्कॉर्पियो एन

पिछले साल कंपनी ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी लॉन्च की थी। इसके साथ ही कंपनी ने रेगुलर स्कॉर्पियो को भी “स्कॉर्पियो क्लासिक” नाम से अपडेट किया था। इसके बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की खूब बिकी हुई है। आपको बता दें, स्कॉर्पियो नेमप्लेट का प्रोडक्शन अभी महिंद्रा बोलेरो से कम है, क्योंकि बोलेरो 14 लाख यूनिट का आंकड़ा पार चुकी है।

यह भी पढ़ें :-

अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च होगी ये दमदार बाइक्स, जानें क्या मिलेगा इनमें खास

मई में इतनी हुई बिक्री 

बीते महीने मई में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन दोनों एसयूवी की बिक्री लगभग 8,000 यूनिट्स है। महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी के लाइनअप में सबसे अधिक डिमांड वाला मॉडल है। स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन की कंपनी के पास मई महीने तक पेंडिंग ऑर्डर्स 1 लाख से भी ज्यादा थे।

कीमत 

भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होकर 16.81 लाख रुपये तक है। वहीं, स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.52 लाख रुपये तक है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts