Mahindra SUV Bolero: भारतीय बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी सबसे प्रसिद्ध SUV Bolero को अपडेट कर सभी स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग्स (Dual Airbags) लगा दिए हैं। साथ ही खबर आ रही है कि महिंद्रा ड्यूल एयरबैग्स के साथ अपनी एक नई बोलेरो को लाॅन्च करने जा रही है जिसके फीचर्स भी दमदार होंगे। सुरक्षा के लिहाज़ एसयूवी महिंद्रा बोलेरो को पहले से ज्याद सुरक्षित और अलग बनाया जाएगा। आपको बता दें कि देश में रोड एक्सीडेंट के बढ़ते मामले के मद्देनज़र सरकार ने सभी कारों में एक जनवरी 2022 से डुअल एयरबैग को अनिवार्य करने का फरमान जारी किया था जिसके बाद कई सारी कंपनियों ने अपनी नए कारों व पुराने माॅडल को अपडेट कर उनमें एयरबैग्स लगा दिए हैं।
Also Read: Top 3 Electric Scooter: दिल खोलकर खरीदें 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स और कीमत भी बहुत कम
फीचर्स होंगे दमदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन मार्केट में महिंद्रा जल्द ही एक डबल एयरबैग्स के साथ नई बोलेरो को लाॅन्च करने वाली है जिसके फीचर्स पहले से शानदार होंगे। एसयूवी में नया ग्रिल और फ्रंट बंपर के अलावा अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं।जबकि रियर में नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिया गया है। बात करें इंटीरियर की तो इसमें Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है।
Is this Really New Bolero Model… Next Generation Bolero ?
If yes… its amazing, its Super it will be the best ever ❤️ #Bolero_Lover #DreamcarBolero @anandmahindra @MahindraBolero pic.twitter.com/EICu3Y6GKs
— Ach EL Pareek (@EL_Chapo271) August 7, 2022
कार के सभी वेरियंट में Digital instrument cluster मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
2020 Mahindra Bolero में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर 3 सिलिंडर युक्त mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
Also Read: Top 3 Electric Scooter: दिल खोलकर खरीदें 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स और कीमत भी बहुत कम