Mahindra Thar: भारत में त्यौहार का माहौल चल रहा है ,ऐसे में बहुत से लोग है खरीददारी का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) कार को खरीदने का प्लान बना रहे है ,तो आपको बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही अपनी इस कार की कीमत बढ़ा दी है। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के इस मॉडल के बाजार में दो वेरिएंट उपलब्ध है जिसमे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट शामिल है। आपको बता दें महिंद्रा की इस महिंद्रा थार कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत पर कम्पनी ने 7,000 रुपये बढ़ाए है ,जबकि महिंद्रा थार के डीजल वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये अधिक हो गयी है। महिंद्रा की इस कार की कीमत बढ़ने से ग्राहकों को बहुत बड़ा झटका लगा है।
महिंद्रा थार की कीमत
महिंद्रा के इस महिंद्रा थार मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 13.59 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.29 लाख रुपये तक है। कंपनी इस कार की कीमत को इसके अगल-अलग वेरिएंट के आधार पर बढ़ाई है।
महिंद्रा थार पेट्रोल वेरिएंट
महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट की बढ़ी हुई की बात करें तो इसके AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 13.59 लाख रुपये है जिसमें अब 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गयी है।
LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 14.28 लाख रुपये है और इस मॉडल में भी अब 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गयी है।
महिंद्रा थार के इस LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 15.73 लाख रुपये है जो अब 6,000 रुपये महंगा हो गया है।
महिंद्रा थार के LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल 15.82 लाख रुपये में मिल रहा था लेकिन अब इसमें 7,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
महिंद्रा थार डीजल वेरिएंट
महिंद्रा थार के डीजल वेरिएंट में महिंद्रा थार के AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 14.16 लाख रुपये है जो अब 28,000 रुपये महंगा हो गया है। AX (O) HT मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 14.21 लाख रुपये है इस मॉडल में भी अब 28,000 रूपये की बढ़ोत्तरी हो गयी है। वहीं, इसके LX CT मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 14.77 लाख रुपये है जो अब 28,000 रुपये महंगा हो गया है।
अब महिंद्रा थार के LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की बात करें तो इसकी 14.86 लाख रुपये की कीमत में 28,000 रुपये और अधिक हो गए है। LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 16.20 लाख रुपये है , इसमें भी अब कंपनी ने 26,000 रुपये बढ़ा दिए है। महिंद्रा थार के LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 16.29 लाख रुपये है ,जिसमे कंपनी ने 26,000 रुपये का इजाफा किया है।
My dream …..$ MAHINDRA THAR….. pic.twitter.com/waSjLEtRiC
— Nani Naresh (@NaniNar25017638) September 13, 2022
महिंद्रा का महिंद्रा थार (Mahindra Thar) मॉडल भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमे 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है ,जो 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन दिया है ,जो 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
और पढ़िए –