Mahindra Thar Electric price and launch date: महिंद्रा की थार हर दिल की धड़कन है। बच्चे हो या युवा घर के बुजुर्ग तक इस कार को चलाने और खरीदने की हसरत रखते हैं। अब कंपनी ने बाजार में नया तहलका किया है। कंपनी इंडिया में Mahindra Thar Electric लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को साउथ अफ्रीका में शोकेस किया गया है। अब कंपनी ने इसकी इंडिया में डिलीवरी की पूरी योजना तैयार कर ली है। एसयूवी कार लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। कार की कम कीमत और हाई पिकअप लोगों को अट्रैक्ट कर रही है।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें
दो बैटरी पैक और रिमूवेबल बैटरी
फिलहाल कंपनी ने अपनी Mahindra Thar.e के बैटरी पैक, डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अन्य कार कंपनियों को पटखनी देने के लिए महिंद्रा हो सकता है इसकी कीमत मिडिल क्लास के बजट में रखे। बाजार में टाटा और एमजी की कई ईवी कार अवेलेबल हैं, उसी को देखते हुए महिंद्रा अपनी इस नई कार की कीमत तय करेगा। इसमें दो बैटरी पैक मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें
सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज
बताया जा रहा है कि Mahindra Thar.e एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450 किलोमीटर तक चलेगी। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। जिससे अगर कार के आगे कोई व्यक्ति और अन्य वाहन इतना नजदीक है कि उससे सड़क हादसा होने का खतरा है तो यह सिस्टम अलर्ट जारी करेगा। अनुमान है कि शुरुआती कीमत 15 लाख में इसे ऑफर कर दिया जाए। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें