Mahindra Thar : भारतीय बाजार में अगर सबसे ज्यादा कोई कार पसंद की जाती है तो वह है Mahindra Thar . इस कार की छह से एक साल तक की वेटिंग चलती है। Thar की बाजार में अलग ही पहचान है। मई में महिंद्रा ने थार की 5,750 यूनिट्स की बिक्री की है। इनमें से 5,207 डीजल वेरिएंट थे, जबकि केवल 543 पेट्रोल वेरिएंट थे। ये पिछले साल मई की तुलना में महत्वपूर्ण ग्रोथ को दर्शाता है. पिछले साल मई के महीने में 3,190 डीजल और 1,106 पेट्रोल यूनिट्स की बिक्री की गई थी।
Mahindra Thar.e भी आने वाला है
Mahindra Thar में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आतीह । इसमें 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन आते हैं। साल 2025 तक थार का नया इलेक्ट्रिक वर्जन Mahindra Thar.e भी आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दमदार कार में बेहद मस्क्युलर लुक देने का प्रयास किया गया है। कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली SUV में अब स्क्वॉयर शेप के टेललैंप और हेडलैंप दिए हैं। यह हेंडलैंप एलईडी हैं, जो पहाड़ या जंगल के रास्तों में ड्राइवर को भरपूर रोशनी प्रदान करते हैं।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा
Mahindra Thar.e में बेहद चमकदार नोज मिलेगी, जो इसे अट्रैक्टिव बनाती है। पुराने के मुकाबले नई इलेक्ट्रिक थार में अब स्टील के बंपर मिलेंगे। कंपनी ने इसमें बड़े अलॉय व्हील के साथ डैशिंग व्हील ऑर्क दिए हैं। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा और इसका व्हीलबेस 2500 mm से अधिक मिलने का अनुमान है।