spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra Upcoming SUV: महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी है शानदार, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें फीचर्स और कीमत

Upcoming Mahindra Coupe SUV: अगस्त 2022 में महिंद्रा (Mahindra) कंपनी ने अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था। कंपनी इन एसयूवी को बीई और एक्सयूवी नेमप्लेट के साथ पेश करेगी, जिसमें XUV रेंज में XUV.e8 और XUV.e9 और BE रेंज में 3 मॉडल- BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल होगी। आपको बता दें, सभी एसयूवी मॉडल्स को कंपनी बोर्न-इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। हाल ही में महिंद्रा की नई मिड साइज एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह एसयूवी नई BE रेंज का हिस्सा हो सकती है, जो BE.05 कॉन्सेप्ट का ही अपडेटेड वर्जन हो सकती है।

डिजाइन और इंटीरियर 

महिंद्रा की नई एसयूवी का स्पॉटेड मॉडल कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में अधिक प्रैक्टिकल लग रहा है, जिसके फ्रंट के पूरे सिल्हूट और स्टाइल को बरकरार रखा गया है, जबकि इसमें अधिक व्यावहारिक बॉडी पैनल दिया गया है। वहीं, डीप कट्स और एग्रेसिव कर्व्स को टोन डाउन किया है और इसका लुक देखने में बहुत स्पोर्टी और यूनीक लग रहा है। इस कूप एसयूवी में सी-शेप के एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, स्कल्प्टेड बोनट, स्क्वायर्ड-शेप्ड व्हील आर्च और स्पोर्टी एलॉय दिए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा की नई कूप एसयूवी में पारंपरिक ORVM दिए गए हैं, जो BE.05 कॉन्सेप्ट में नहीं दिए गए थे। इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन में कैमरा-बेस्ड रियर-व्यू असेंबली नज़र आ रही थी और इसमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ के साथ स्पोर्टी कूपे जैसी रूफलाइन, शानदार टेलगेट और फुल-वाइड वाली एलईडी स्ट्रिप वाली टेल-लाइट्स होंगी।

 

फीचर्स 

महिंद्रा BE.05 के प्रोडक्शन वर्जन में सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और ब्रेक-बाय-वायर, ड्राइव मोड्स तथा ADAS के साथ L2+ ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज मिल सकती है, जिसमें दो ड्राइव कॉन्फिगरेशन- सिंगल मोटर और डुअल मोटर हो सकता है, जिसमें – सिंगल मोटर 228-282बीएचपी और डुअल मोटर 335-389बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा।

स्पीड 

महिंद्रा की नई कूप एसयूवी की स्पीड की बात करें तो यह सिर्फ 5-6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। इसमें 60 से 80kWh तक के बैटरी पैक मिलेगा।उम्मीद की जा रही है कि BE.05 का प्रोडक्शन वर्जन अक्टूबर 2025 तक पेश किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts