Mahindra XUV 3X0 VS Maruti Brezza: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कार XUV 3X0 लॉन्च की है, कार लवर्स इसका इस सेगमेंट की ‘बादशाह’ Maruti की Brezza से कंपेयर कर रहे हैं। महिंद्रा की कार में सीएनजी इंजन नहीं आता है। जबकि ब्रेजा सीएनजी पर हाई माइलेज देती है। आइए दोनों गाड़ियों फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Mahindra XUV 3X0
यह कार शुरुआती कीमत 8.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 1.2 लीटर का हाई पावर इंजन मिलता है, इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। यह कार सड़क पर मैक्सिम 130 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देती है। कार का टॉप मॉडल 18.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंटोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Maruti Brezza
यह कार सीएनजी इंजन में 25.51 kmpl तक की माइलेज देती है, कार में बोल्ड फ्रंट लुक मिलता है। कार शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ब्रेजा में अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसं