- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra KUV100: सिंगल चार्जिंग में 200KM की रेंज देगी महिंद्रा की नई...

Mahindra KUV100: सिंगल चार्जिंग में 200KM की रेंज देगी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टिएगो से भी होगी सस्ती!

Mahindra KUV100: देशभर में जिस तरह पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं उसी को ध्यान में देखते हुए अब ग्राहक कार से लेकर बाइक व स्कूटर तक इलेक्ट्रिक खरीद रहे हैं। भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की गिनती बढ़ती जा रही है। ​भारतीय वाहन कंपनी से लेकर विदेशी कंपनियां तक अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक रूप में पेश कर रही है। एमजी मोटर इंडिया ने हाल में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च किया है और टाटा मोटर्स की टिएगो ईवी भी सस्ती रेंज में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। ऐसे में खबर आ रही है महिंद्रा एंड मंहिद्रा भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra KUV100) पर काम रही है और जल्द ही इसे मार्केट में बड़े स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। साल 2020 में ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने ईकेयूवी100 पेश किया था तब से ग्राहकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है।

जानिए कितनी होगी इसकी रेंज?

- विज्ञापन -

महिंद्रा की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में आपको 40 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा जो 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 120 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, इसमें बहुत पावरफुल बैटरी भी मौजूद होगी जिसे एक बार चार्ज करने में आपको 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में आपको डीसी फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगा जिसे लगभग 70 प्रतिशत् चार्ज करने में मात्र 1 घंटा लगेगा। वहीं, इसे पूरी तरह चार्ज करने में 6 घंटे से अधिक का समय लगता है।

 

यह भी पढ़ें :-रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का भौकाल कम कर सकती है बजाज की ये क्रूजर बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

 

दमदार फीचर्स

महिंद्रा ने जब इसे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया था उस दौरान इसे देखकर यह साफ तौर पर जाहिर हो गया था इसके अंदर मौजूद फीचर्स बेहद ही दमदार व शानदार होंगे। पहली ही झलक में ग्राहक इसे देखकर काफी आकर्षित हुए थे। फीचर्स के मामले में यह टाटा टिएगो ईवी से बेहतर हो सकती है। जिसमें बड़ी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version