- विज्ञापन -
Home Auto ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पेट्रोल कार, कीमत भी...

ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पेट्रोल कार, कीमत भी कम

ऑल्टो K10 में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को जोड़ा जा सकता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग मिलेंगे। कार में 6 एयरबैग मिलेंगे।

Maruti alto k10: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है maruti alto k10. ये देश की सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक है। इस बार मारुति ऑल्टो K10 में कई बदलाव कर इसका नया फेसलिफ्टी वर्जन आने वाला है। इस अपडेट वर्जन में एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों तरह से इसे बदल दिया जाएगा।

बाहर से दिखेगा नया लुक, साइज में बदलाव नहीं

- विज्ञापन -

मौजूदा maruti alto k10 में में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नइर कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, नइर कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी कांबिनेशन लैंप दिया जाएगा। इसमें पावर विंडो मिलेगा। हालांकि कार के प्लेफॉर्म यानि साइज में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Maruti alto k10 का मिलेगा इलेक्ट्रिक वर्जन

सेफ्टी के लिए से ऑल्टो K10 में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को जोड़ा जा सकता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग मिलेंगे। कार में 6 एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किया जा रहा है। जो सिंगल बैटरी और एक बार चार्ज होने पर करीब 250 किलोमीटर तक चलेगा। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version