- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की गाड़ियों पर आया बंपर डिस्काउंट, देखें आपकी फेवरेट कार पर...

Maruti की गाड़ियों पर आया बंपर डिस्काउंट, देखें आपकी फेवरेट कार पर कितने रुपये घटे

Maruti मारुति सुजुकी ने पिछले साल कुल 1.32 लाख ऑटोमैटिक गाड़ियां सेल की थीं। मारुति अपनी गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। मैनुअल के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में ज्यादा थकान नहीं होती है।

marut cars

Maruti cars discount: मारुति सुजुकी इंडिया में सस्ती गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की हैचबैक, एसयूवी हर सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस कैप में गाड़ियं हैं। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल और हैचबैक गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है। दरअसल, अब आपको Maruti की Alto K10, Ignis, Baleno, Fronx, S-Presso, Celerio, Wagon R और Dzire  खरीदने पर अब आपको 5000 रुपये तक कम देने होंगे।

- विज्ञापन -

लोन का भी ऑप्शन, आसान ईएमआई करें अपनी चुनी हुई कार का भुगतान

इसके अलावा शोरूम पर ईएमआई का भी ऑप्शन है। आप 1 लाख रुपये तक डाउनपेमेंट देकर किसी भी कार को करीब 12 हजार रुपये तक की ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। बता दें डाउन पेमेंट प्रतिमाह किस्त और ब्याजदर को अपने अनुसार चुल सकते हैं। कंपनी 30 जून तक अपनी इन गाड़ियों के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतों पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti

एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट भी अवेलेबल है

इसके अलावा एक्सचेंज बोनस, कैश बोनस समेत अन्य डीलरशिप डिस्काउंट भी हैं, जो आपके स्टेट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगे, इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी शोरूम पर जातना होगा। बता दें मारुति सुजुकी ने पिछले साल कुल 1.32 लाख ऑटोमैटिक गाड़ियां सेल की थीं। मारुति अपनी गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। मैनुअल के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में ज्यादा थकान नहीं होती है। मैनुअल ट्रांसमिशन की गाड़ियां ऑटोमेटिक कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version