spot_img
Friday, April 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti  की इस कार ने उखाड़ दीं Tata और Hyundai की ‘गिल्लियां’, आप क्यों रहे पीछे?

Maruti baleno: मारुति सुजुकी की मिड सेगमेंट गाड़ियों की मार्केट में हाई डिमांड है। इसी कड़ी में कंपनी की Maruti baleno सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार बनी है। इस कार ने सेल्टस में टाटा की अल्ट्रोज और हुंडई की i20, ग्लैंजा को भी पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले फाइनेंशियल ईयर में Maruti Baleno की कुल 1,95,660 यूनिट कारों की बिक्री हुई है। कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी भी ऑफर करती है। ये कार हाई माइलेज देती है।

इन कारों की हुई हाई सेल

जानकारी के अनुसार बीते फाइनेंशियल ईयर में दूसरे नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही। टाटा अल्ट्रोज ने इस दौरान कुल 70,162 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर 69,988 यूनिट कार की बिक्री के साथ हुंडई i20 रही। वहीं, चौथे नंबर पर 52,262 यूनिट कार बेचकर टोयोटा ग्लैंजा रही। ये सभी 5 सीटर कारें हैं। इनमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और हाई क्लास ब्रेक्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है

Maruti baleno के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है, ये कार हाई माइलेज देती है। मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये धाकड़ इंजन 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क के जनरेट करती है। मारुति बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.88 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts