Maruti baleno high mileage car under 8 lakhs: हमें अपने घर के लिए ऐसी कार चाहिए होती है जिसकी सर्विस कॉस्ट कम हो। हम ऐसी कार खरीदना चाहते जिसकी डेली रनिंग कॉस्ट कम हो। Maruti की ऐसी ही एक कार है जो पेट्रोल को सूंघकर चतती है, यह हाई माइलेज कार है। इसकी दूसरी और तीसरी सर्विस के बाद माइले और बढ़ जाती है और इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी बेहद कम है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों में मिलती है। हम बात कर रहे हैं Maruti baleno की।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
Maruti baleno में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया गया है
Maruti baleno में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में हाई क्लास इंटीरियर दिया गया है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दी गई है। Maruti की यह कार हाई स्पीड देती है, इसमें 90 बीएचपी की हाई पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल इंजन में 22.94 Kmpl की माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी पर यह कार 30.61kg/km की माइलेज मिलती है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
Maruti baleno में 113 एनएम का टॉर्क जनरेट होता
Maruti baleno में 113 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। कार में सीएनजी इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोन वर्जन दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। कार में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में क्रूज कंट्रोल 6 एयरबैग और 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है। कार में 318 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। कार का बेस मॉडल 6.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं