spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti और Tata की इन गाड़ियों के दीवाने हैं लोग, इनकी कीमत 7 लाख; 26 की देती हैं माइलेज

Cars under 7 lakhs: बाजार में सस्ती गाड़ियों की हाई डिमांड है, यहां कई बार निर्माता कंपनियां अपनी धाकड़ गाड़ियों के बेस मॉडल करीब 7 लाख रुपये एक्स शोरूम तक ऑफर कर रही हैं। इनमें हाई स्पीड के साथ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ हाई माइलेज मिलती है। आइए आपको ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

मारुति देती है सस्ती कार

पहल बात Maruti Baleno की। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है। यह शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स-शोरूम में आती है। कार के अपन वेरिएंट में सीएनजी इंजन भी मिलता है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म दिया गया है। कार में एलईडी लाइट मिलती है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन है।

टाटा में सीएनजी के दो सिलेंडर

इस सेगमेंट में एक धांसू कार है Tata Altroz इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी मिलती है। कार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये में आती है। इसका टॉप वेरिएंट 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। इसमें सीएनजी इंजन भी मिलता है, इसमें सीएनजी के 30-30 किलो के दो सिलेंडर दिए गए है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

हाई पावर हुंडई

हुंडई आई20 इस सेगमेंट की स्मार्ट कार है, इसमें सेफ्टी के लिए ओवरस्पीड वार्निंग और स्पीड सेंसिंग डोर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल में ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts