spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 4 लाख में मिल रही Maruti Baleno, जल्दी करो कहीं देर न हो जाए, यहां जानें कहां मिलेगी

Maruti Baleno Used Car: इंडिया में पुरानी गाड़ियों का बाजार काफी बड़ा है। मेट्रो सिटी हो या देहात इन गाड़ियों की हमेशा हाई डिमांड रहती है। इसी कड़ी में Maruti Baleno को महज 4 लाख रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह सस्ती कार सीएनजी पर 30.61kg/km की माइलेज देती है। कार 90 बीएचपी की हाई पावर देती है। कार में अलॉय व्हील मिलते हैं, इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

जानकारी के अनुसार यह कार शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कार में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया गया है। Maruti Baleno में 113 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार पेट्रोल  इंजन पर 22.94 Kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। आप इसे डाउन पेमेंट देकर भी ले सकते हैं। इस लोन स्कीम में करीब 9 फीसदी महीने का ब्याज लगता है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार 2 व्हील ड्राइव के साथ आती है

इसके अलावा पुरानी गाड़ी खरीदनी है तो OLX पर 2017 मॉडल Suzuki Baleno 3 लाख रुपये में मिल रही है। इसके अलावा CARTRADE वेबसाइट पर Maruti Baleno  4 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इसी तरह DROOM वेबसाइट की वेबसाइटपर यह 5.5 लाख रुपये में मिल रही है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दिया गया है। यह हाई स्पीड कार 2 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

ये भी पढ़ें: 4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, Hero की इस बाइक में 51 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts