- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की स्टाइलिश baleno या सदाबहार swift, किसे लेने से बचेंगे आपके...

Maruti की स्टाइलिश baleno या सदाबहार swift, किसे लेने से बचेंगे आपके पैसे, जानें कीमत और माइलेज

Maruti swift शुरुआती कीमत 6.90 लाख में मिलती है। कार पेट्रोल पर 22.38 और सीएनजी पर 30.9 kmpl की हाई माइलेज मिलती है।

maruti baleno vs swift
maruti baleno vs swift

Maruti baleno vs Maruti swift: इंडिया में मिडिल क्लास एंट्री लेवल कारों को काफी पसंद करता है। इनकी कीमत कम होना और माइलेज ज्यादा निकालना इनके बिकने का कारण है। अब कंपनी अपनी इन कारों में सीएनजी भी ऑफर कर रही है। जिससे कार खरीदने के बाद इनकी सर्विस कॉस्ट और रनिंग कॉस्ट किसी टू व्हीलर के बराबर ही पड़ती है। आइए जानते हैं मार्केट में मौजूद ऐसी दो धाकड़ गाड़ियों के बारे में।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Maruti baleno

इस स्टाइलिश हैचबैक कार में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया गया है। कार पेट्रोल  इंजन पर 22.94 Kmpl की माइलेज और सीएनजी पर 30.61kg/km की माइलेज देती है। Maruti की इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म दिया गया है। कार 90 बीएचपी की हाई पावर देती है। कार की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कार में 113 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Maruti swift

यह कार शुरुआती कीमत 6.90 लाख में मिलती है। कार पेट्रोल पर 22.38 और सीएनजी पर 30.9 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। कंपनी का दावा है कि कार का सर्विस कॉस्ट 4319 रुपये पड़ता है। इसमें 1197 cc का इंजन पावरट्रेन दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 5 सीट के साथ सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version