spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Brezza में 25 की माइलेज, Kia Sonet में मिलता है स्टाइलिश फ्रंट लुक, जानें इनकी कीमत

Maruti Brezza cng: बाजार में दो तरह की एसयूवी कार ज्यादा डिमांड में हैं एक जिनमें सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरा ऐसी जिनमें न्यू जनरेशन के हिसाब से मस्कुलर फ्रंट लुक मिलता है। बाजार में अपनी धाकड़ एसयी कार Maruti Brezza में cng ऑफर कर रही है। वहीं, Kia ने हाल ही में अपनी Sonet का नया अपडेट मॉडल लॉन्च किया है, जिसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और बड़ी हेडलाइट दी गई है।

Maruti Brezza

कार का बेस मॉडल 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस एसयूवी कार का टॉप मॉडल 16.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में सीएनजी इंजन भी आता है। सीएनजी पर यह धाकड़ कार 25.51 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। कार में एयर बैग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। इस कार का Kia Sonet और Mahindra XUV300 से मुकाबला होता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Kia Sonet

हाल ही में साउथ कोरियन कंपनी किआ ने अपनी एसयूवी कार सोनेट का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। यह कार अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है। कार में सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह कार 18.4 kmpl की हाई माइलेज निकाल लेती है। कार में 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है। यह कार 392 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। कार की टॉप स्पीड 180 kmph की है। यह पांच सीटर कार है इसमें 16 इंच के टायर साइज मिलता है। कार का बेस मॉडल 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 18.26 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts