Maruti Brezza Compressed Bio Gas car: पेट्रोल के दाम बढ़े तो लोग सीएनजी पर शिफ्ट हो गए। अब सीएनजी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। एनसीआर में कहीं भी यह 70 रुपये से कम नहीं है। गुरुग्राम में तो 80 रुपये से पार जा रही है। 6 मार्च को जरूरी सीएनजी पर 2.30 रुपये की कटौती हुई है। लेकिन अब लोग सीएनजी का भी ऑप्शन तलाशने लगे हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने ओपनिंग की है। कंपनी ने कूड़े यानि Compressed Bio Gas से चलने वाली नई Maruti Brezza बना ली है।
पेट्रोल खर्च होगा आधे से भी कम
दरअसल, केंद्र सरकार लंबे समय से कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) पर काम कर रही है। इससे वाहनों में ईंधन का खर्च कम आएगा। यह ज्वलनशील पदार्थ है, जो कृषि अपशिष्ट, गोबर और सुगरकेन प्रेस मड आदि से तैयार किया जाता है। स्थानीय सिविक एजेंसियां ट्रीटमेंट प्लांटों में इसे तैयार करती हैं। इस गैस में से कार्बन डाई आक्साइड, जलवाष्प व हाइड्रोजन सल्फाइड को हटाया जाता है और फिर कम्प्रेस्ड किया जाता है। जिसके बाद कम्प्रेस्ड बायो गैस यूज के लिए तैयार हो जाती है। इसमें करीब 90 फीसदी मीथेन होती है। की मात्रा 90 फीसदी होती है.
1.5-लीटर इंजन की पावर मिलेगी
जानकारी के अनुसार कम्प्रेस्ड बायोमीथेन गैस से चलतने वाली Maruti Brezza के पावर और इंजन में कोई कम नहीं आई है। यह पेट्रोल की कार की तरह की हाई पिकअप और माइलेज देगी। कंपनी ने बीते दिनों इसे शोकेस किया है। प्रोडोक्शन नंबर बढ़ने के बाद इसे जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल बाजार में मौजूद ब्रेजा में 1.5-लीटर का इंजन है। अनुमान है नई कार की कीमत 11 लाख रुपये तक रखी जा सकी है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी