spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की यह कार है मिडिल क्लास की Range Rover, 25 की देती है माइलेज और कीमत..

Maruti Brezza: मिडिल क्लास फैमिली का कार में सब कुछ चाहिए यानि कार बिग साइज हो, उसमें लग्जरी फीचर हो और वह दिखने में किसी एसयूवी की तरह लगे। बाजार में 10 लाख से कम कीमत में ऐसी ही एक कार है Maruti Brezza. इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस कार में 1462 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स

Maruti Brezza में 6 स्पीड ट्रांसमिशन आता है। इसके अलग-अलग वेरिएंट में 17.38 kmpl से लेकर 25.51 km/kg (सीएनजी) तक की माइलेज निकलती है। कार का बेस मॉडल 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम

Maruti Brezza पांच सीटर कार है। इसका Kia Sonet, Renault Kiger और Mahindra XUV300 से मुकाबला है। कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम सेंसर से ऑटोमैटिक रूप से चलता है, जिससे जब कभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर कार टर्न लेती है तो इस तक सिग्नल पहुंचता है। सिस्टम कार के चारों पहियों को कंटोल करता है।

328 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और छह एयरबैग

Maruti Brezza में 328 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिससे इसमें बड़ी फैमिली के साथ अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। कार में 360 डिग्री कैमरा मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और बेहद अट्रैक्टिव फ्रंट लुक दिया गया है। कार में छह एयरबैग दिए गए हें। इसमें बड़ी डिस्प्ले मिलती है। यह हाई स्पीड एसयूवी कार है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts