spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Brezza की किफायती कीमत और Venue में एडवांस फीचर्स, जानें दोनों की पावर

Maruti Brezza VS Hyundai Venue: साउथ कोरियन कंपनी हुंडई पहली कार अपनी कार Hyundai Venue में डैश कैम ऑफर कर रही है। इस सेगमेंट मारुति सुजुकी अपनी Maruti Brezza में सीएनजी देती है। दोनों ही पांच सीटर कार हैं। लेकिन ब्रेजा में मस्कुलर लुक और वैन्यु में एलीटर फ्रंट ग्रिल दी गई हैं। आइए आपको दोनों के फीचर्स और कीमत बताते हैं।

Maruti Brezza

कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी का ऑप्शन भी देती है। कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे हाई क्लास कार बनाता है। कार में अलॉय व्हील और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार का बेस मॉडल 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह कार सीएनजी इंजन में 25.51 kmpl तक की माइलेज देती है। Maruti Brezza 5 सीटर कार है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) की सिक्योरिटी मिलती है। यह कार बोल्ड लुक और सॉलिड कलर ऑप्शन में मिलती है।

Hyundai Venue

पहली बार कंपनी अपनी कार में डैशकैम ऑफर कर रही है। इस कार में कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कार शुरुआती कीमत 9.07 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत भरभरकर सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Venue का टॉप मॉडल  15.63 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। बाजार में इस कार के पांच ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। कार में अलॉय व्हील आते हैं। यह कार सीएनजी इंजन में भी अवेलेबल है। यह पांच सीटर कार है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts