- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की कारों पर बंपर छूट, यूरोप में बिकने वाली इस गाड़ी...

Maruti की कारों पर बंपर छूट, यूरोप में बिकने वाली इस गाड़ी पर 1.50 लाख तक हुए कम

Maruti cars कंपनी अपनी हैचबैक फ्रोंक्स में सीएनजी, पेट्रोल दोनों वर्जन ऑफर कर रही है। कंपनी की विटारा भी सीएनजी इंजन में अवेलेबल है।

Maruti cars
Maruti cars

Maruti cars discount details in hindi: मारुति सुजुकी इंडिया में ऐसा ब्रांड है कि हर घर में एक न एक बार इस कंपनी की कार जरूरी खरीदी गई होगी। अब कंपनी अपनी ऐसी कारों पर बंपर छूट दे रही है जो दुबई और यूरोप के शहरों में भी फेमस है। जानकारी के अनुसार अपनी सेल बढ़ाने और पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी अपनी धाकड़ एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा और हैचबैक फ्रोंक्स पर समेत अन्य कारों पर करीब 1.30 लाख तक की छूट दी गई है। इस सब के अलावा इस पर डीलरशिप अपनी तरफ से गिफ्ट और एडिशन डिस्काउंट भी दे रहे हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

फरवरी तक बुकिंग करवाने पर छूट

फरवरी माह के लए कंपनी ने अपनी जिम्नी, इग्निस और सियाज पर भी बंपर ऑफर दिया है। इन पर 50000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपने ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 79,000 रुपए और फ्रोंक्स के टर्बो पैट्रोल वेरिएंट पर 83,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा फ्रोंक्स के टर्बो पैट्रोल वेरिएंट 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक इग्निस के MY2023 पर 61000 रुपये और सियाज पर 48,000 रुपये की छूट है।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

सीएनजी कारों पर भी ऑफर

अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक डीलरशिप पर जाना होगा। कई डीलर डाउन पेमेंट पर प्रतिमाह किस्त पर भी कार लेने का ऑफर दे रहे हैं। बता दें जिम्नी में सीएनजी वर्जन नहीं आता है। कंपनी अपनी हैचबैक फ्रोंक्स में सीएनजी, पेट्रोल दोनों वर्जन ऑफर कर रही है। कंपनी की विटारा भी सीएनजी इंजन में अवेलेबल है। फ्रोंक्स की दुबई में काफी डिमांड है, इसी तरह जिम्नी  की यूरोप समेत ग्लोबल मार्केट हाई है।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version