Maruti Suzuki Cars offers: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो मारुति अपने 9 मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को भारी दे रही है। मारुति के ऑफर्स (Maruti Suzuki offers) का आखिरी महीना चल रहा है क्योंकि कंपनी ने ये ऑफर्स सितम्बर महीने से शुरू किये हुए है। आपको बात दें इस महीने के लास्ट में दिवाली है और कंपनी ऑफर्स के तहत केवल दीवाली से पहले ही वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति ग्राहकों को 50 हजार रुपए के साथ 5 हजार रुपए का एडिशन कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा फेस्टिव ऑफर में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
मारुति ऑल्टो और ऑल्टो K10
मारुति ने ऑल्टो के10 को पिछले महीने ही लॉन्च किया है और फेस्टिव सीजन में ऑल न्यू ऑल्टो K10 पर कंपनी 25 हजार रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने ऑल्टो 800 पर भी 29,000 रुपये की छूट दी है। मारुति के ऑल्टो मॉडल की खरीद पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी मिल रहा है।
मारुति ईको
मारुति ईको के पेट्रोल वैरिएंट पर भी मारुति कंपनी 10 हजार रुपये की छूट दे रही है। मारुति ईको कमर्शियली यूज के लिए कंपनी ने लॉन्च की है। इस कार पर कंपनी 10 हजार रुपये की छूट के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। अगर आप मारुति की इस कार को खरीदते है तो आपको 20 हजार रुपये का फायदा होगा।
मारुति एस-प्रेसो MT
मारुति के मारुति एस-प्रेसो MT हैचबैक के पेट्रोल MT वैरिएंट MT Vxi, Zxi, Zxi+ की खरीद पर कंपनी 50 हजार रुपये की छूट दे रही है, जिसमे 35 हजार रुपये की कैश छूट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति सेलेरियो MT
मारुति एस-प्रेसो के जैसे ही कंपनी ने सेलेरियो के भी पेट्रोल MT वैरिएंट MT Vxi, Zxi, Zxi+ की खरीद पर 50 हजार रुपये की छूट दे रही है, जिसमे 35 हजार रुपये की कैश छूट और15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति एस-प्रेसो AMT
मारुति की मारुति एस-प्रेसो AMT हैचबैक के पेट्रोल AMT वैरिएंट पर भी 15 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस कार की खरीद पर कंपनी केवल 14 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ही दे रही है।
मारुति सेलेरियो AMT
मारुति के इस हैचबैक मॉडल के पेट्रोल AMT वैरिएंट पर भी15 हजार रुपये की छूट दी गई है। इस छूट में 14 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ही शामिल है।
मारुति वैगनआर
मारुति के सबसे पॉपुलर हैचबैक मॉडल के पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट पर भी कंपनी 25 हजार रुपये की छूट दे रही है। इसमें 10 हजार रुपये की कैश छूट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट के MT वैरिएंट पर भी कंपनी 10 हजार रुपये और AMT वैरिएंट पर 20 हजार की कैश छूट दे रही है। इसके अलावा कंपनी दोनों गाड़ियों पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
मारुति डिजायर
मारुति अपनी इस सेडान कार पर 15 हजार रुपये की छूट दे रही है ,जिसमे 5000 रुपये की कैश छूट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।