- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की यह दो कार हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’, खरीदने से पहले...

Maruti की यह दो कार हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’, खरीदने से पहले जान लें सच्चाई, वरना होगा पछतावा

इंडिया में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Swift सबसे ज्यादा बिकने वाली दो कारें हैं। यह सबसे पॉपुलर कार हैं।

Maruti
Maruti

Maruti cars under 6 lakhs with high mileage know details in hindi: इंडिया में लोगों की आदत है कार खरीदते वक्त उसकी हाई माइलेज और कम कीमत चेक करते हैं। लेकिन कार को सेफ्टी टेस्ट में कितनी रेटिंग मिली यह न तो पता करते और कई लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है। दरअसल, यर रेटिंग बीते दिनों इंडिया में शुरू हुई है। इससे पहले कई विदेशी देश ग्लोबल रेटिंग भी जारी करते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

कंपनी करती है एडवांस सेफ्टी फीचर्स का दावा

रेटिंग कार का क्रैश टेस्ट करने के बाद दी जाती है। टेस्ट में एडल्ट, बच्चों के लिए कार कितनी सुरक्षित है। आगे बैठने वालों या रियर सीट पर एयरबैग खुला की नहीं इन सब बातों की जांच होती है। इसके अलावा जिन सुरक्ष उपायों एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम कार में देने की कंपनी दावे कर रह है जोदार टक्कर के बाद वह कितने कामयाब हैं इसकी जांच होती है।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

फैमिली की जान का खतरा

इंडिया में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Swift सबसे ज्यादा बिकने वाली दो कारें हैं। यह सबसे पॉपुलर कार हैं। इनमें सीएनजी पर हाई माइलेज भी मिलती है। लेकिन यह सेफ्टी रेटिंग में फिसड्डी हैं। वैगनआर को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 9.69 अंक मिले हैं। जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 3.40 अंक दिए हैं। इसी तरह स्विफ्ट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 34 में से 19.19 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 16.68 अंक मिले हैं।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

- विज्ञापन -
Exit mobile version