spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

510 लीटर का बूट स्पेस और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स, 11 लाख से कम कीमत की इस Maruti कार में मिलता है Audi जैसा कम्फर्ट

Maruti Ciaz: लोग अपनी फैमिली के लिए लग्जरी कार खरीदते हैं, यह गाड़ियां आरामदायक होती हैं। इनमें बड़ा बूट स्पेस और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बाजार में ऐसी ही एक जबरदस्त सेडान कार है, हम बात कर रहे हैं Maruti Ciaz की। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है। यह कार 190 kmph की टॉप स्पीड देती है।

बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

बाजार में इस कार का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Skoda Slavia जैसे हाई प्रोफाइल कारों से है। Maruti Ciaz का बेस मॉडल 10.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसके रियर सीट पर बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज दी गई है। कार में दो मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं।

कार में हिल होल्ड असिस्ट का जबरदस्त सेफ्टी फीचर मिलता है

Maruti Ciaz में 510 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिससे आप अपनी फैमिली के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। कार में हिल होल्ड असिस्ट का जबरदस्त सेफ्टी फीचर है। इससे ढलान पर कार वापस पीछे की तरफ नहीं खिसकती है। कार का टॉप मॉडल 14.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

5 स्पीड ट्रांसमिशन

कंपनी की यह पांच सीटर सेडान कार है। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह हाई माइलेज सेडान कार है, इसमें 20.65 kmpl की माइलेज निकलती है। कार 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दिया गया है। इस कार में अलॉय व्हील का भी ऑप्शन है। कार के इंटीरियर में डुअल टोन आता है। कार में आरामदयक सस्पेंशन दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts