spot_img
Tuesday, April 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लूट सके तो लूट, Maruti की गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, यहां जानें फूल डिटेल

Maruti Cars: मारुति सुजुकी के बेड़े में हर आय वर्ग के लिए धाकड़ गाड़ियां उपलब्ध हैं। कंपनी के पास एसयूवी, सेडान और हैचबैक समेत सभी सेगमेंट में धांसू गाड़ियां मिलती हैं। होली पर मारुति अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च 2024 तक लागू है। कुछ डीलरशिप अलग से एसेसरीज पर डिस्काउंट दे रहे हैं और गिफ्ट ऑफर कर रहे हैं।

डेढ़ लाख का डिस्काउंट, गिफ्ट अलग से

जानकारी के अनुसार मारुति अपनी सबसे स्मार्ट नई कार Baleno पर 48000 रुपए तक की छूट मिल रही है। कार के CNG वर्जन पर 33000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, Fronx के पेट्रोल मॉडल्स पर 20000 रुपए तक की छूट मिल रही है। कार के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल पर 55000 रुपए तक का डिस्काउंट है। Jimny पर कंपनी 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

एडवांस फीचर्स धाकड़ सेफ्टी

इसके अलावा कंपनी अपनी सेडान कार Ciaz पर 53,000 रुपए और XL6 पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Grand Vitara के CNG ट्रीम्स पर 4,000 रुपए तक का बेनिफिट्स पा सकते हैं। इन सभी गाड़ियों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें 1 लीटर या इससे ज्यादा का इंजन पावरट्रेन है। कंपनी अपनी गाड़ियों में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर करती है। गाड़ियों में हाई माइलेज के साथ लो सर्विस कॉस्ट पड़ती है। यह हाई पावर गाड़ियां हैं।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts