- विज्ञापन -
Home Auto सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे...

सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

Maruti dzire में 90 PS का पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। जिससे इसे पहाड़ों पर भी आसानी से दौड़ा सकते हैं। यह कार 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती है।

Maruti dzire
Maruti dzire

Maruti dzire cng car: मारुति सुजुकी हैचबैक, सेडान और एसयूवी हर सेगमेंट में सस्ती कारें ऑफर करता है। कंपनी की सेडान सेक्शन में धांस कार है maruti dzire. खास बात यह है कि यह कार सीएनजी में भी आती है। लोग इसे कमर्शियल यूज में भी ला सकते हैं। इसमें बिग साइज बूट स्पेस मिलता है। इस आप एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर कुछ ब्याजदर देकर आसान किस्तों में भी खरीद सकते हो।

कार में 378 लीटर का बूट स्पेस

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार कार का बेस मॉडल 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। इस फैमिली कार में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे कुल छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कार का सॉलिड पावरट्रेन पेट्रोल पर 22 Kmpl और सीएनजी में 31.12 किलोमीटर तक की माइलेज देता है। यह कार 378 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

90 PS का पॉवर और 113 Nm का टॉर्क

Maruti dzire में 90 PS का पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। जिससे इसे पहाड़ों पर भी आसानी से दौड़ा सकते हैं। यह कार 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है। कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। कार में 5 स्प्ड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें स्टीरिंग व्हील, रियर ऐसी वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

- विज्ञापन -
Exit mobile version