- विज्ञापन -
Home Auto महज 6 लाख में मिल रही नई 7 Seater Car, 30 की...

महज 6 लाख में मिल रही नई 7 Seater Car, 30 की माइलेज और 540 लीटर का बूट स्पेस

Maruti Eeco का टॉप मॉडल 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और इसमें बड़े टायर साइज मिलता है, जिससे यह कार खराब रास्तों से भी आसानी से निकल जाती है।

Maruti Eeco
Maruti Eeco

Maruti Eeco 7 Seater Car under 6 lakhs: मारुति की एक कार है, जिसमें सीएनजी इंजन मिलता है, यह कार 30 की माइलेज देती है। कार में सात लोगों की सीट है और इसे फैमिली ट्रिप समेत कमर्शियल यूज दोनों के लिए यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि कार का बेस मॉडल 6.15 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कार में बड़ी हेडलाइट मिलती है और इसमें डिजाइनर रियर लाइट दी गई है।

कार में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन अवेलेबल हैं

- विज्ञापन -

Maruti Eeco का टॉप मॉडल 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और इसमें बड़े टायर साइज मिलता है, जिससे यह कार खराब रास्तों से भी आसानी से निकल जाती है। कार में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में सामान ले जाने या फैमिली के लिए ट्रिप पर जाने के लिए 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। बताया जा रहा है कि साल 2024 में इसका नया मॉडल आएगा।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Maruti Eeco में 1197 cc इंजन दिया गया है

Maruti Eeco में 1197 cc इंजन दिया गया है, यह कार पेट्रोल पर यह कार 19.71 kmpl और सीएनजी पर करीब 30 km/kg तक की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेती है। दूसरी सर्विस के बाद इसकी रनिंग कॉस्ट और कम हो जाती है। इसकी सर्विस कॉस्ट भी बेहद कम है। इस शानदार कार में 79.65 bhp की पावर जनरेट करती है। कार में म्यूजिक सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version