spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस 7 seater कार के हैं सब दीवाने, आज पता लगा क्यों? आप भी जानें इसकी कीमत और माइलेज

Maruti eeco: मारुति सुजुकी की गाड़ियां हाई माइलेज देती हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियां कम कीमत पर आती हैं। इसके अलावा उनमें ऐसा क्या है कि जो कंपनी सालों से इंडिया में सेल्स के रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रही है। दरअसल, कंपनी की एसयूवी, हैचबैक और सेडान में कम रनिंग कॉस्ट होने के चलते लाग इन्हें टैक्सी समेत अन्य कमर्शियल यूज में लाते हैं। कंपनी की कारों की सर्विस कॉस्ट कम पड़ती है, यही कारण है कि कंपनी की कारें के लोग दीवाने हैं।

सात सीटर हाई पावर कार

कंपनी की सात सीट सेगमेंट में ऐसी ही एक कार है Maruti eeco. यह कार पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इस धांसू कार की चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1825mm की है। ईको की लंबाई 3675mm है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg माइलेज देती है। यह कार 1.2-लीटर इंजन पावर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

कार की चौड़ाई 1475mm

Maruti eeco की चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1825mm की है। इस कार में एयरबैग मिलते हैं। कार में एयरबैग मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि कार का CNG इंजन सड़क पर चलते हुए 71.65 PS की पावर और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क देती है। कार शुरुआती कीमत 5.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का पेट्रोल वर्जन 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts