Maruti eVX Electric SUV: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का बड़ा दबदबा है और कंपनी की पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारें ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। हालांकि अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में ग्राहकों के दिलो पर राज़ कर रही हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मौजूदा समय में टाटा मोटस की है। अब मारुति भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पहले ईवी कार पेश करने की तैयारी कर रही है। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की थी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल 2024 की तीसरी तिमाही लॉन्च कर सकती है। मारुति ईवीएक्स (Maruti eVX) के बाजार में लॉन्च होने के बाद कंपनी Grand Vitara EV, Jimny EV, Fronx EV, Baleno EV और WagonR EV भी ला सकती है।
हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर देगी
मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा ईवी से कड़ा मुकाबला करेगी। आपको बता दें, हुंडई भी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, जो 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक देगी। मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार में कंपनी एलएफपी ब्लेड सेल 60kWh बैटरी पैक होगा। यह ईवी एक बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो सिंगल चार्ज पर 550 किमी की रेंज ऑफर करेगी।
यह भी पढ़ें :-दमदार फीचर्स के साथ 5 जून को बाजार में एंट्री करेगी मारुति जिम्नी, फाॅर्स गोरखा का होगा बुरा हाल, जानें कीमत
- विज्ञापन -
गुजरात में होगा इसका प्रोडक्शन
मारुति की ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार का निर्माण गुजरात स्थित विनिर्माण प्लांट में तैयार किया जाएगा। जिसमें यह मॉडल 4300 मिमी लंबा, 1800 मिमी चौड़ा और 1600 मिमी ऊंचा होगा और हुंडई क्रेटा ईवी जितनी बड़ी ही होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 2700 मिमी का होगा। आपको बता दें, मारुति ईवीएक्स का अभी कॉन्सेप्ट वर्जन ही देखा जा चुका है।
मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक का डिजाइन
मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट वर्जन में ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, वी-शेप्ड हेडलैंप्स, लंबा बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज़ जैसे फीचर्स देखे गए हैं। वहीं, डिजाइन की बात करें तो इसमें नई डिज़ाइन लैंगुएज के साथ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स भी दी गई है। रूफलाइन, बड़ी व्हील आर्च, साइड क्लैडिंग, शॉर्ट ओवरहैंग्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन देखी गई है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -