Maruti Ertiga: इन दिनों सात सीटर गाड़ियों का जमाना है। लोग ऐसी सीएनजी गाड़ियों का पसंद कर रहे हैं जो मल्टी पर्पजर हों। यानि जिनमें अधिक सामान और सवारियों के साथ आसानी से सफर किया जा सके। मारुति सुजुकी की ऐसी ही एक कार है Maruti Ertiga. इसमें सीएनजी के साथ अलॉय व्हील और आरामदायक सीट साइज और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार को आप प्रतिमाह 19296 हजार रुपये किस्त पर खरीद सकते हैं।
हाई पावर इंजन पावरट्रेन
इस लोन स्कीम में आपका पांच साल के लिए 9.8 फीसदी ब्याज देना होगा। जानकारी के अनुसार डाउन पेमेंट के अनुसार आप अपनी किस्त और ब्याज दर को कम भी कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लए आपको नजदीक डीलरशिप पर जाना होगा। यह 4 सिलेंडर इंजन हार है। इसमें पहाड़ पर चढ़ने के लिए हिल होल्ड का फीचर दिया गया है। इस धाकड़ कार में 1462 सीसी का सॉलिड इंजन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट
ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!, बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड
दो ट्रांसमिशन पावर और टचस्क्रीन सिस्टम
Maruti Ertiga में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में क्रूज़ कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यह कार सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें पावर विंडो, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग दिए गए हैं। कार ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट
ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!, बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड