spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Ertiga CNG या Kia Seltos किसे खरीदने से बचेंगे पैसे और मिलेंगे फीचर्स ज्यादा, यहां जानें फूल कंपैरिजन

Maruti Ertiga CNG VS Kia Seltos: बाजार में एसयूवी कार की धूम है, इस बीच साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी नई कार सेल्टोस का अपडेट वर्जन लॉच किया है। वहीं, इस रेंज में मारुति की बिग साइज Ertiga CNG में आती है। आइए आपको दोनों के फीचर्स बताते हैं।

Kia Seltos

Kia Seltos 5 सीटर कार है। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार में डैशकैम और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। ये कार डुअल कलर और क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Maruti Ertiga

कार में 4 सिलेंडर इंजन है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है और पहाड़ों, खराब रास्तों जबरदस्त परफॉमेंस देता है। इसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट दी गई हैं। Maruti Ertiga में 1462 सीसी सॉलिड इंजन दिया गया है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस बिग साइज कार में सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह 7 सीटर कार है और इसमें सीएनजी इंजन भी आता है। कार का बेस मॉडल 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts