spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार की कीमत कम और मजा किसी लग्जरी SUV का, सड़क पर चलती है तो लोग करते हैं Innova से कंपैरिजन

Maruti Ertiga: लोग एसयूवी गाड़ियां ज्यादा पसंद करते हैं। इन हाई एंड गाड़ियों में चलते हुए भौकाल बनता है। वहीं, इसमें ज्यादा जगह होने के चलते इसमें अधिक सामान लेकर भी सफर कर सकते हैं। अब तो फुल साइज गाड़ियोंम  सीएनजी इंजन भी मिल रहा है। मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में सबसे सस्ती कार बेचती है। कंपनी की एक धांसू कार है Maruti Ertiga. जो जबरदस्त लुक्, कम कीमत और हाई माइलेज देती है। महंगी Toyota Innova Crysta का बजट नहीं है तो आप इस कार को खरीद सकते हैं।

कार में 4 सिलेंडर इंजन है

Maruti Ertiga में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार का बेस मॉडल 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में तेज स्पीड के लिए 101.64 पीएस की पावर और 136 एमएम का टॉर्क निकलती है। कार में 4 सिलेंडर इंजन है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है और पहाड़ों, खराब रास्तों जबरदस्त परफॉमेंस देता है। Maruti Ertiga में 1462 सीसी सॉलिड इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

क्रूज़ कंट्रोल और छह एयरबैग

इस बिग साइज कार में सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में स्टाइलिश   इसमें पावर विंडो, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में अलॉय व्हील का ऑप्शन भी है। कार ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें सात सीट मिलती हैं और यह हाई स्पीड फैमिली कार है। इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

 

 

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts